इधर Kashmir में हाईवे पर Fighter Plane लैंड करने का ट्रायल, उधर नापाक ड्रोन पर सेना ने बरसाईं गोलियां  
					
					
                                       
                  
				  				
								 
				  
                  				  Trial of landing fighter aircraft on the National Highway in Kashmir : कश्मीर के अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए आपातकालीन रनवे पर सोमवार को भारतीय वायुसेना अपने ट्रायल में जुटी हुई है। वायुसेना की तरफ से इसे लेकर सभी तैयारियां कल से ही पूरी कर ली गई थीं और इसके लिए अन्य सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
	
 				  																	
									  हालांकि इस ट्रायल और तैयारियों के बीच सेना ने एलओसी पर नापाक ड्रोन पर भी गोलियां बरसाईं, जिसके प्रति संदेह है कि वह हथियार या नशीले पदार्थ गिराकर गया होगा। फिलहाल तलाश जारी है। बिजबिहाड़ा में नेशनल हाईवे पर लैंडिंग और टेक-ऑफ परीक्षणों से पहले सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद सुरक्षाकर्मी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहरा देते नजर आए थे।
	 				  वहीं ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। अब जम्मू-श्रीनगर के बीच यात्रा करने वाले वाहनों को पुराने राजमार्ग की ओर मोड़ दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, 2020 में इस रनवे को तैयार किया गया था। इस रनवे को आज ट्रायल किया जाना है।
				  						
						
																							
									  
	 
	इस बीच राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में सोमवार को एलओसी के पास पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की। सतर्क भारतीय सेना के जवानों ने जब ड्रोन को अपनी सीमा में प्रवेश करते देखा तो गोलीबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि के दौरान केरी सेक्टर में कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि भी देखी गई, जिन्हें आतंकवादी माना जा रहा है।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  				  																	
									  
	संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद सैनिकों ने कुछ राउंड दागे। इसके बाद वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर भाग निकले। ड्रोन की हरकत के तुरंत बाद दोनों जगहों पर सेना की तरफ से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई ड्रोन न गिराया गया हो और संदिग्धों द्वारा कुछ भी संदिग्ध न फेंका गया हो।
				  																	
									  				  																	
									  
	अधिकारियों ने बताया कि एलओसी के पास दो अलग-अलग स्थानों पर एक पाकिस्तानी ड्रोन और संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही देखने के बाद सेना के जवानों ने गोलीबारी की। सुंदरबनी सेक्टर के एक अग्रिम इलाके में ड्रोन की गतिविधि देखी गई। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही पाकिस्तानी क्वाडकाप्टर को मार गिराने के लिए कम से कम चार राउंड फायरिंग की। गोलीबारी होते ही ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया।