शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Reserve movement
Written By
Last Modified: जींद (हरियाणा) , शनिवार, 5 सितम्बर 2015 (19:30 IST)

जाट और पटेल मिलकर लड़ेंगे आरक्षण की लड़ाई

जाट और पटेल मिलकर लड़ेंगे आरक्षण की लड़ाई - Reserve movement
जींद (हरियाणा)। खाप प्रवक्ता ने कहा कि जाटों व पटेलों का मुद्दा समान है, इसलिए जाट और पटेल आरक्षण की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे।
नरवाना में शनिवार को बिनैण खाप की बैठक के बाद खाप प्रवक्ता रघबीर नैन ने कहा कि आगामी 20 या 21 सितंबर को जाट समुदाय द्वारा की जाने वाली बहादुरगढ़ में चेतावनी रैली में गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को बुलाया गया है, क्योंकि जाटों व पटेलों का मुद्दा समान है। इसलिए जाट व पटेल आरक्षण की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे।
 
उन्होंने कहा कि 13 सितंबर को दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर जाट युवा ब्रिगेड की भर्ती शुरू की जाएगी, जिसमें बिनैण खाप के कालवन तपा, धमतान तपा व दनौदा तपा के गांवों में से 5200 युवाओं को भर्ती करने का लक्ष्य रखा गया है। आज का समय युवाओं का समय है और युवा ही भविष्य में देश के कर्णधार होंगे।
 
उन्होंने कहा कि 13 सितंबर को दनौदा में जाट आंदोलन में शहीद हुए सुनील श्योराण, विजय कड़वासरा व संदीप कड़वासरा का श्रद्धांजलि समारोह भी होगा।
 
प्रवक्ता ने कहा कि 28 सितंबर को दिल्ली का घेराव जाट समाज द्वारा किया जाएगा, क्योंकि केंद्र सरकार व राज्य सरकारों ने उन्हें दोयम दर्जे का समझ लिया है। रघबीर नैन ने बीजेपी को बिना जज्बात की पार्टी बताया। (भाषा)