RBI Board Meeting : सरकारी खजाने को भरेगा RBI, 87416 करोड़ रुपए का देगा लाभांश
RBI Board Meeting : भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्र सरकार को 2022-23 के लिए 87416 करोड़ रुपए के लाभांश भुगतान को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। यह इसके पहले वित्त वर्ष के लाभांश भुगतान के मुकाबले करीब तिगुना है।
वित्त वर्ष 2021-22 में लाभांश भुगतान 30307 करोड़ रुपए था। गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की 602वीं बैठक में लाभांश भुगतान का निर्णय लिया गया।
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, निदेशक मंडल ने किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए आकस्मिक जोखिम बफर को छह प्रतिशत रखने का फैसला करते हुए लेखा वर्ष 2022-23 के लिए अधिशेष के रूप में 87416 करोड़ रुपए केंद्र सरकार को अंतरित करने को मंजूरी दी।
निदेशक मंडल ने वैश्विक और घरेलू आर्थिक तथा उससे जुड़ी स्थितियों की भी समीक्षा की। आरबीआई के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 में आरबीआई के कामकाज की समीक्षा के साथ सालाना रिपोर्ट तथा लेखा को मंजूरी दे दी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)