शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. RBI denied the false rumor about 10 Rs coins
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 नवंबर 2016 (10:15 IST)

10 रुपए के सिक्के न लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: रिजर्व बैंक

10 रुपए के सिक्के न लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: रिजर्व बैंक - RBI denied the false rumor about 10 Rs coins
रिजर्व बैंक ने 10 रुपये के नकली सिक्के के परिचालन में होने की अफवाह को खारिज करते हुए लोगों से ऐसी झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा। केंद्रीय बैंक ने लोगों ने सभी प्रकार के सौदों में बिना किसी झिझक के इन सिक्कों को स्वीकार करने को कहा है।
 
रिजर्व बैंक ने एक बयान कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक लोगों को हिदायत देता है कि वे इस तरह की झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें और उसे अनसुना कर दें। साथ ही बैंक ने कहा है कि लोग बिना किसी झिझक के सभी सौदों में इन सिक्कों को कानूनी मुद्रा की तरह स्वीकार करें। दरअसल, काफी दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 के कुछ सिक्कों के नकली होने की अफवाह फैल रही थी। 
 
दरअसल पूर्व में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से दो तरह के सिक्के जारी किए गए हैं, डिजाइन अलग होने की वजह से और दोनों सिक्कों में अंतर होने की वजह से बाजार में कुछ लोग इन सिक्कों के नकली होने की अफवाह फैला रहे थे।
ये भी पढ़ें
अब नोटों पर लिखा 'बेवफा', तो मिलेगी सजा..