• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramnath Kovind, Presidential Election
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जून 2017 (00:24 IST)

राष्ट्रपति चुनाव : रामनाथ कोविंद के पक्ष में संख्याबल

राष्ट्रपति चुनाव : रामनाथ कोविंद के पक्ष में संख्याबल - Ramnath Kovind, Presidential Election
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में संख्याबल और आंकड़े राजग के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के पक्ष में दिख रहे हैं और उनका राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है।
 
बीजद, अन्नाद्रमुक के एक धड़े, वाईएसआर कांग्रेस और टीआरएस की ओर से राजग उम्मीदवार को समर्थन दिए जाने की घोषणा के बाद से कोविंद के राष्ट्रपति बनने की संभावना प्रबल हो गई है। राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में सभी सांसद और राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली एवं पुडुचेरी विधानसभा के सदस्य शामिल होते हैं।
 
इसका कुल योग 10,98,903 वोट आता है। इसमें प्रत्‍येक सांसद के वोट का मूल्य 708 होता है। विधायकों के वोट का मूल्य उस राज्य की आबादी पर निर्भर करता है जिसका वे प्रतिनिधित्व करते हैं। किसी उम्मीदवार को चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 50 प्रतिशत मतों की जरूरत होती है जो 5,49,452 होती है।
 
शिवसेना के साथ राजग के मतों की संख्या 5,37,683 होती है। अगर शिवसेना राजग के उम्मीदवार के खिलाफ वोट देने का निर्णय करती है तो यह संख्या 5,11,790 होगी। बीजद, अन्नाद्रमुक के एक धड़े, वाईएसआर कांग्रेस और टीआरएस के भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देने पर यह संख्या 8,83,578 हो जाती है जो 50 प्रतिशत से काफी अधिक है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई विस्फोट मामले के दोषियों की याचिका खारिज