शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramnath Kovind, Meera Kumar, Presidential Election
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जुलाई 2017 (00:02 IST)

भारी मतों से जीतेंगे रामनाथ कोविंद : राजग

भारी मतों से जीतेंगे रामनाथ कोविंद : राजग - Ramnath Kovind, Meera Kumar, Presidential Election
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने आज अपने उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की बड़े बहुमत से जीत के प्रति भरोसा जताते हुए दावा किया कि कोविंद को 40 से अधिक राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राजग के सभी सांसदों की यहां संसद के पुस्तकालय भवन में हुई बैठक में सभी दलों ने एक स्वर से कोविंद की सराहना की। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोदी ने कहा कि कोविंद ने 1977 में जनता पार्टी की सरकार के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के सहायक के रूप में काम किया है। वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें अब कोविंद के सहयोगी के रूप में काम करने का अवसर मिलेगा। 
 
प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से राष्ट्रपति चुनाव में सही प्रकार से वोट डालने का आह्वान किया और कोविंद को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस बात पर संतोष प्रकट किया कि राष्ट्रपति चुनाव का प्रचार अभियान बहुत ही गरिमामय रहा और कहीं कोई कटुता नहीं दिखी। यह लोकतंत्र की ताकत दर्शाने वाला तत्व है। मोदी ने कोविंद का समर्थन करने वाले सभी दलों का आभार व्यक्त किया।
 
बैठक में लोकजनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान, वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली, तेलुगुदेशम पार्टी से वाईएस चौधरी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मुज़फ्फर बेग और नेशनल पीपल्‍स पार्टी के सीके संगमा, के अलावा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी संबोधित किया।
 
अनंत कुमार ने कहा कि कोविंद को राजग के अलावा कई अन्य दलों का समर्थन हासिल है। कुल 40 से अधिक दलों ने राजग उम्मीदवार को वोट देने का फैसला किया है। राजग से बाहर होने के बावजूद उड़ीसा, बिहार, तेलंगाना और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कोविंद के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि माहौल साफ है और आगे का मार्ग प्रशस्त है।  एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि आज की बैठक में केवल राष्ट्रपति चुनाव और संसद के मानसून सत्र के बारे में चर्चा हुई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भ्रष्ट नेताओं पर नरेन्द्र मोदी का वार