• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Raksha Bandhan, Raksha Bandhan festival
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अगस्त 2016 (21:06 IST)

देशभर में हर्षोल्लास के साथ मना रक्षाबंधन पर्व

देशभर में हर्षोल्लास के साथ मना रक्षाबंधन पर्व - Raksha Bandhan, Raksha Bandhan festival
नई दिल्ली। भाई और बहन के बीच विशेष स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को गुरुवार को देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
        
रक्षाबंधन के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजारों में खूब रौनक रही और भारी संख्या में लोग खरीददारी के लिए बाजारों में उमड़े। रक्षाबंधन के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम रहा और बस तथा मेट्रो में भी काफी भीड़ रही।
        
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के स्कूलों के छात्रों ने मुखर्जी को राखी बांधी।
        
जयपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया तथा भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिया। 
 
भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षाबल के जवानों को राखी बांधकर अपनी बहनों की यादें कम करने का प्रयास किया। 
        
लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला रक्षाबंधन उत्तर प्रदेश में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व का आपसी भाईचारा बढ़ाने का संदेश देता है। इस पर्व में भाई की कलाई पर जब राखी बांधी जाती है तो वह बहन की रक्षा का संकल्प लेता है।
         
भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन पूरे उल्लास से मनाया गया। रक्षाबंधन के मौके पर भोपाल के सभी बाजार राखियों, उपहारों और मिठाइयों से सजे हुए हैं। 
 
बाजारों में पारंपरिक राखियों के साथ चाइनीज राखियां भी खूब बिक रही हैं। रक्षाबंधन पर आज पूरे दिन शुभ मुहूर्त होने के चलते सुबह से ही बहनों का भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधने का सिलसिला शुरू हो गया था। (वार्ता)