• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जून 2018 (17:51 IST)

गैरकानूनी गतिविधियों से निपटने के लिए साइबर सुरक्षा पुख्ता करने की जरूरत : राजनाथ

गैरकानूनी गतिविधियों से निपटने के लिए साइबर सुरक्षा पुख्ता करने की जरूरत : राजनाथ - Rajnath Singh
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गैरकानूनी गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जाहिर करते हुए इस चुनौती से निपटने के लिए साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।
 
 
गृह मंत्रालय के साइबर सुरक्षा प्रकोष्ठ के कामकाज की समीक्षा बैठक में सिंह ने कहा कि साइबर स्पेस अपराधों के कारण एक नई चुनौती खड़ी हो गई है और इनसे निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की जरूरत है। सोशल मीडिया का गैरकानूनी गतिविधियों के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है और इस पर रोक के लिए सुरक्षा एजेंसियों की क्षमता और दक्षता बढ़ाए जाने की जरूरत है।
 
इंटरनेट पर 'चाइल्ड प्रोनोग्राफी' तथा अन्य अश्लील सामग्री के प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने इसकी शिकायत के लिए ऑनलाइन साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इससे पीड़ित व्यक्ति आसानी के साथ शिकायत दर्ज करा सकेंगे और इनकी जांच भी तेजी से हो सकेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑडी कार डिवीजन का CEO गिरफ्तार, 1.1 करोड़ कारों में गड़बड़ कर ग्राहकों से वसूले थे हजारों डॉलर...