• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Raiyan school student murder case
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (17:28 IST)

रेयान हत्या मामला, केंद्र, हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

रेयान हत्या मामला, केंद्र, हरियाणा सरकार से मांगा जवाब - Raiyan school student murder case
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा में गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 2 के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की मौत मामले की अदालत की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने संबंधी याचिका पर सोमवार को केंद्र सरकार एवं हरियाणा सरकार ने जवाब तलब किया।
 
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, सीबीआई, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हरियाणा सरकार एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करके जवाब दाखिल करने को कहा। न्यायालय ने इन सभी को जवाब के लिए 3 सप्ताह का वक्त दिया है।
 
मृतक के पिता ने अपने बेटे की मौत की जांच अदालत की निगरानी में सीबीआई से कराए जाने तथा स्कूलों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध न्यायालय से किया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच से वह संतुष्ट नहीं है। एसआईटी की जांच रिपोर्ट प्रशासन की गड़बड़ी की ओर इशारा करती है।
 
याचिकाकर्ता ने सोमवार सुबह मामले का विशेष उल्लेख किया था जिसके बाद शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 12 बजकर 45 मिनट का समय मुकर्रर किया था। गौरतलब है कि प्रद्युम्न की हत्या गत 8 सितंबर को सुबह 8 बजे के करीब स्कूल के शौचालय में कर दी गई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विवेकानंद के सपनों का भारत बनाएं युवा : मोदी