सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's Bhopal tour

रामभक्त राहुल गांधी अयोध्या में बनवाएंगे भव्य राम मंदिर, भोपाल में लगे पोस्टर

Rahul Gandhi। रामभक्त राहुल गांधी अयोध्या में बनवाएंगे भव्य राम मंदिर, भोपाल में लगे पोस्टर - Rahul Gandhi's Bhopal tour
भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले अचानक देश की सियासत में राम मंदिर का मुद्दा फिर गर्मा गया है, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाए जाने की सबसे आगे होकर मांग करने वाली विश्व हिंदू परिषद ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अब राम मंदिर पर खुलकर बोलने लगी है। कांग्रेस के नेता दावा करने लगे हैं कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कांग्रेस की सरकार के समय ही होगा।

ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का चुनावी शंखनाद करने आठ फरवरी को भोपाल आ रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसमें राहुल गांधी को राम भक्त बताते हुए कहा गया है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण राहुल गांधी ही करवाएंगे।

भोपाल में राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान जाने वाली सड़क पर कांग्रेस नेता मालवीय की ओर से लगाए गए पोस्टर में मुख्यमंत्री कमलनाथ को हनुमान और गौ भक्त और राहुल गांधी को रामभक्त बताकर उनका स्वागत करते हुए लिखा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण राहुल गांधी ही करवाएंगे। राहुल गांधी के स्वागत में लगे इस पोस्टर के बाद एक बार फिर देश की सियासत गरमा गई है। देश में राम मंदिर को लेकर कुछ दिनों पहले ही  प्रयागराज में चल रहे कुंभ में दो धर्म संसद का आयोजन हो चुका है।

इसके बाद शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती 21 फरवरी को संतों के अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम की घोषणा पहले ही कर चुके हैं, दूसरी ओर कांग्रेस समर्थक माने जाने वाले कंप्यूटर बाबा भी राम मंदिर के निर्माण के लिए संतों को एकजुट करने की मुहिम में लगे हुए हैं। उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के समय राहुल गांधी जब भोपाल में पार्टी के चुनाव प्रचार का शंखनाद करने आए थे तो कार्यकर्ताओं ने उन्‍हें शिवभक्त बताया था।