गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why Get well soon is trending on Social media
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 जनवरी 2019 (19:00 IST)

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहा है 'गेट वेल सून राहुल'

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहा है 'गेट वेल सून राहुल' - Why Get well soon is trending on Social media
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि मुझे पता चला है कि आपने इस मुलाकात का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है। पर्रिकर का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देखते ही देखते #GetwellsoonRahul करने लगा और राहुल को जमकर ट्रोल किया गया। 
 
उन्होंने कहा कि हम दोनों की मुलाकात केवल 5 मिनट की थी। इस दौरान न तो आपने राफेल का कोई जिक्र किया और न हमने इससे संबंधित कोई चर्चा की।'
 
अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कहा कि हमें पता है कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं। राफेल पर उनकी बकवास बेहद हल्की है। इस हद तक झूठ गढ़ना यह दर्शाता है कि वह कितने निष्ठुर है। किसानों की परवाह तो दूर, उन्हें भारत में गरीबों की भी परवाह नहीं है।
 
अंकुर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मनोहर पर्रिकर को अग्नाशय का कैंसर है लेकिन राहुल गांधी गंभीर मानसिक विकार से पीड़ित हैं। उन्होंने सस्ती राजनीति के लिए एक कैंसर रोगी को भी नहीं छोड़ा। दोस्तों कृपया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें। #GetWellSoonRahul
 
विभोर त्रिवेदी ने ट्वीट किया, 'सोये हुए आदमी को तो जगाया जा सकता है लेकिन सोने का नाटक कर रहे आदमी को कोई नहीं जगा सकता, इसीलिए पप्पू  #GetWellSoonRahul नहीं होने वाला है।'
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी का दावा, नोटबंदी से हुआ यह बड़ा फायदा