शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi request public to stop fighting at ATM
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 नवंबर 2016 (09:43 IST)

नोटबंदी, एटीएम पर हुई लोगों में बहस, राहुल गांधी बोले भैया लड़ो मत...

नोटबंदी, एटीएम पर हुई लोगों में बहस, राहुल गांधी बोले भैया लड़ो मत... - Rahul Gandhi request public to stop fighting at ATM
नोटबंदी के 13 दिन बाद भी आम जनता अभी भी बैंकों और एटीएम के बाहर लाइनों में नजर आ रही है। जनता का दर्द जानने रविवार सुबह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पहुंचे और फिर इंद्रलोक इलाके में भी एटीएम के बाहर लोगों से मिले। उन्होंने यहां लोगों से उनका हाल जाना और समस्याएं पूछीं। बाद में वह दिल्ली के जखीरा और आनंद पर्वत इलाके में भी जाकर लोगों से मिले। लेकिन इस दौरान नोटबंदी के मुद्दे पर लोगों के बीच बहसबाजी भी हुई।
 
जैसे ही राहुल जहांगीरपुरी के एक एटीएम के पास पहुंचे लोगों की भीड़ लग गई।  राहुल लोगों से बात कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स ने कहा कि हमें थोड़ा सहयोग करना चाहिए। इस पर एक दूसरे शख्स ने कहा कि आम जनता को परेशान कर रखा है। इसपर पहले शख्स ने कहा कि परेशानी से ही फ्यूचर बनता है। दूसरे आदमी ने तैश में कहा कि सब धक्के खा रहे हैं। काहे की लाइन में लगे हैं, ये तो बता दो। सब अपना काम छोड़कर रोज एटीएम के बाहर लाइन में हैं। राहुल गांधी ने एक और आदमी से पूछ कि, अच्छा भैया आप बताओ, क्या दिक्कत है। इस पर उस आदमी ने फिर बोलना शुरू किया- माल्या का फ्यूचर बना दिया उसने। जो मर रहा है उनका क्या फ्यूचर है। जिनके घर में मौत हो रही है, उनसे पूछें। लोगों में होती तल्ख बहस देख राहुल को बोलना पड़ा कि अच्छा भैया, आप लोग लड़ो मत।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राहुल नोटबंदी के ऐलान के बाद दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर लोगों का हाल जानने बैंक और एटीएम पहुंचे थे। मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी अपने चार हजार रुपये बदलवाने दिल्ली के संसद मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने कहा था मोदी को समझ में नहीं आएगा कि आम लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है।
 
सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां लगातार  मोदी सरकार पर हमला बोल रही हैं और विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। नोटबंदी को आज 13 दिन हो गए हैं और एटीएम-बैंकों के बाहर अब भी लाइन लग रही है, हालांकि अब भीड़ पहले के मुकाबले कम हो गई है। लेकिन नकद को लेकर परेशानी अभी भी बनी हुई है। 
ये भी पढ़ें
तुर्की के विमानों ने किया आईएस के ठिकानों को नष्ट