गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi noteban Amit Shah son
Written By
Last Updated : रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (21:08 IST)

नोटबंदी से अमित शाह के पुत्र हुए मालामाल : राहुल

नोटबंदी से अमित शाह के पुत्र हुए मालामाल : राहुल - Rahul Gandhi noteban Amit Shah son
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि नोटबंदी से आरबीआई, किसान या आम आदमी को कुछ नहीं मिला पर शाह के कारोबारी पुत्र का व्यवसाय फल फूलकर दोगुना जरूर हो गया।
      
 
गांधी ने ट्वीट कर कहा 'आखिर में नोटबंदी का एक ही शख्स को फायदा हुआ। इससे न तो आरबीआई और न ही किसान या आमजन को कोई लाभ मिला इससे केवल अमित शाह के पुत्र जय अमित भाई लाभ में रहे।' गांधी ने अपने ट्वीट के समर्थन में उस वेबसाइट का लिंक भी पोस्ट किया है, जिसमें जय अमित का कारोबार पिछले दो तीन साल में खूब  फलने फूलने के बारे में लेख लिखा गया है। 
 
वेबसाइट में पोस्ट किए गए लेख में दावा किया गया है कि 2013 और 2014 को समाप्त वित्त वर्ष में जय अमित की  कंपनी टेंपल इंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड के बैलेंस शीट के अनुसार इन दोनों वर्ष कंपनी भारी नुकसान में रही थी। उसे क्रमश  6230 करोड़ और 1724 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था लेकिन वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान कंपनी को 18728 करोड़ का  मुनाफा हुआ और फिर 2015-16 में कंपनी का कुल कारोबार 80.5 करोड़ रुपए का हो गया। 
 
कंपनी को इस दौरान 15.78 करोड़ रुपए का बिना गांरटी वाला ऋण भी मिला था। इस पैसे का इंतजाम राज्य सभा के एक सांसद की ओर से किया गया बताया जाता है।
 
कांग्रेस के एक अन्य नेता राजीव गौड़ा ने भी ट्वीट कर कहा ' जय को विकास मिल गया बाकी भारत मोदी जी के गुजारात  मॉडल वाले अच्छे दिन का इंतजार कर रहा है। लगता है अमित शाह की लूट ही गुजरात मॉडल है।' (वार्ता)