शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi met Sharad Pawar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019 (08:55 IST)

पवार के घर पर बना मोदी को हराने का 'चक्रव्यूह', कांग्रेस और राकांपा में हुआ सीट बंटवारा

पवार के घर पर बना मोदी को हराने का 'चक्रव्यूह', कांग्रेस और राकांपा में हुआ सीट बंटवारा - Rahul Gandhi met Sharad Pawar
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से यहां मुलाकात की। इसके बाद दोनों पार्टियों ने महाराष्ट्र में अपने गठबंधन के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया। पवार के घर ही लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी हराने की रणनीति भी बनाई गई।

गांधी ने पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। घंटेभर चली इस बैठक के दौरान राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल और सु्प्रिया सुले तथा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।
 
पवार ने कहा कि राकांपा और कांग्रेस ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि कांग्रेस और राकांपा प्रत्येक कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मुंबई में सीट बंटवारे और अन्य विवरण का ऐलान किया जाएगा।
 
2014 के लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया था और कांग्रेस ने 26 सीटों पर और राकांपा ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। कांग्रेस ने दो सीटों पर जबकि राकांपा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि आम चुनाव के कुछ महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग हो गई थीं।
ये भी पढ़ें
मुश्किल में अनुपम खेर और अक्षय खन्ना, देश की छवि खराब करने का आरोप, मामला दर्ज...