सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi in goa
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 जनवरी 2018 (14:14 IST)

राहुल गांधी ने मां के साथ गोवा में मनाया नया साल

राहुल गांधी ने मां के साथ गोवा में मनाया नया साल - rahul gandhi in goa
पणजी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा के एक होटल में मां सोनिया गांधी के साथ नए साल का जश्न मनाया। उक्त जानकारी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दी।
 
पिछले ही महीने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से सेवा-निवृत्त हुई सोनिया इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रही हैं। राहुल भी अपनी मां के साथ नए साल का जश्न मनाने यहां पहुंचे।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘दक्षिण गोवा के मोबोर स्थित एक पांच सितारा होटल में शनिवार को राहुल गांधी अपनी मां के साथ नए साल के जश्न में शामिल हुए। दोनों ने होटल में ही नए साल का जश्न मनाया।’
 
उन्होंने कहा, ‘यह निजी कार्यक्रम था, इसलिए पार्टी पदाधिकारी और अन्य लोगों को इसमें शामिल नहीं किया गया।’ सोनिया 27 दिसंबर से ही गोवा में हैं और उन्हें छुट्टियों के दौरान रिसॉर्ट में साइकिल चलाते हुए देखा गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी ने वैज्ञानिकों से कहा- संवाद में भारतीय भाषाओं का प्रयोग करें