• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks BJP and RSS
Written By
Last Modified: शाहजहांपुर , बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (14:29 IST)

गायों को लेकर राजनीति करते हैं भाजपा और संघ : राहुल

गायों को लेकर राजनीति करते हैं भाजपा और संघ : राहुल - Rahul Gandhi attacks BJP and RSS
शाहजहांपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर गायों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि देवरिया से यहां तक कि अपनी किसान यात्रा के दौरान उन्होंने गायों की दुर्दशा देखी है और गोरक्षा का दम भरने वाली भाजपा तथा संघ उनकी सुध नहीं ले रहे हैं।
 
राहुल ने मंगलवार शाम पुवांया में आयोजित खाट सभा में किसानों से कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग दलाल हैं। ये लोग गायों को लेकर राजनीति करते हैं जबकि देवरिया से यहां तक मैंने गायों की दुर्दशा देखी है। (नरेन्द्र) मोदीजी ने गायों को चुनावी स्टंट बना रखा है। 
 
उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में गायें सड़कों पर मरने को मजबूर हैं और कोई तथाकथित गोरक्षक उनकी सुध नहीं ले रहा है। दरअसल, गायें आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सियासत का औजार बनाई जा रही हैं।
 
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने गत लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि वे हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे और कालेधन के 15-15 लाख रुपए हर नागरिक को दिए जाएंगे लेकिन किसी को न तो रोजगार मिला और न ही किसी के खाते में 15 लाख रुपए ही आए।
 
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सरकार ही है, जो अगर कुछ कहती है तो उसे करती भी है। कांग्रेस ने वर्ष 2008 में किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया था और जिस दिन हिन्दुस्तान में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो हम 10 दिन के अंदर कर्ज माफ करके दिखा देंगे। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
गांधी जयंती : रोज हो रही है हत्या गांधी की...