शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 अक्टूबर 2015 (20:45 IST)

अखलाक के घर पहुंचे राहुल, नफरत की राजनीति को किया खारिज

अखलाक के घर पहुंचे राहुल, नफरत की राजनीति को किया खारिज - Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा के बिसहड़ा गांव का दौरा किया और उस व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की, जिसकी कथित तौर पर गौमांस खाने पर भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मौके पर राहुल ने नफरत की राजनीति को खारिज किया।
 
राहुल ने ट्वीट किया, 'हमारे अपने लोगों के बीच नफरत से भारत कमजोर होता है। हमें साथ खड़े रहना और नफरत फैलाने वालों से लड़ना होगा।'
 
उन्होंने कहा, 'यह देखकर बहुत दुखी हूं कि जो विश्वास और सद्भाव दशकों से बना था, वो नफरत की राजनीति के कारण खत्म हो गया।'
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'हम बिसहड़ा गांव में लोगों की सद्भाव बनाए रखने की इच्छा से अभिभूत हैं। इस भावना से ही देश को मुश्किल समय से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।' कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह दादरी की घटना पर चुप्पी तोड़ें और इसकी निंदा करें।
 
बीते 28 सितंबर को गौमांस खाने की अफवाह के बाद अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। अखलाक का छोटा बेटा दानिश भीड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ। (भाषा)