शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rafi Basics, Facebook
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 24 नवंबर 2015 (19:32 IST)

फेसबुक ने 'रफी बेसिक्स' पहल का किया विस्तार

फेसबुक ने 'रफी बेसिक्स' पहल का किया विस्तार - Rafi Basics, Facebook
नई दिल्ली। सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने बुनियादी इंटरनेट पहुंच की पेशकश के लिए अपनी विवादास्पद ‘रफी बेसिक्स’ पहल का देशभर में विस्तार किया है। कंपनी अपनी दूरसंचार सहयोगी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के साथ यह कदम उठा रही है।
कंपनी की इस पहल को पहले ‘इंटरनेट डॉट आर्ग’ के नाम से जाना जाता था। भारत में लगभग 32 एप और वेबसाइटों के नि:शुल्क इस्तेमाल के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल व गोवा में इसकी शुरुआत आरकॉम के साथ की गई थी।
 
फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने इस वेबसाइट पर अपनी पोस्ट में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है, हमने भारत को कनेक्ट करने की दिशा में एक और कदम उठाया है। आज से रिलायंस नेटवर्क पर इंटरनेट डॉट आर्ग के 'रफी बेसिक्स' एप के जरिए स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार व संचार के लिए नि:शुल्क इंटरनेट का इस्तेमाल देशभर में किया जा सकेगा। भारत में आठ लाख से अधिक लोग इस पहल के तहत इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल करते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि विकासशील दुनिया में इंटरनेट पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस पहल 'रफी बेसिक्स' की काफी आलोचना हुई है। इसे नेट निरपेक्षता का उल्लंघन बताया जा रहा है। वहीं अपनी पोस्ट में जुकरबर्ग ने कार्यक्रम का बचाव किया है। (भाषा)