गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM मोदी से बोले राहुल गांधी, सोशल मीडिया नहीं नफरत को छोड़िए
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 मार्च 2020 (22:06 IST)

PM मोदी से बोले राहुल गांधी, सोशल मीडिया नहीं नफरत को छोड़िए

Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के विचार के ट्‍वीट के बाद खलबली मच गई। पीएम मोदी के ट्‍वीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को सलाह दी कि वे सोशल मीडिया को नहीं बल्कि नफरत को छोड़ें।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्‍वीट कर कहा कि सोशल मीडिया पर अपने सभी अकाउंट बंद करने पर विचार कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि इस रविवार (8 मार्च) को मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इस बारे में जानकारी शेयर करता रहूंगा।
प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया खासतौर पर ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर मोदी के 5 करोड़ 33 लाख फोलोअर्स हैं।
 
प्रधानमंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सम्मानीय प्रधानमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि आप उन ट्रोल्स की फौज को यह सलाह दीजिए जो आपके नाम पर लोगों को हर सेकंड अपशब्द कहते हैं और धमकी देते हैं।
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर 'मौन' धारण क्यों करना चाहते हैं पीएम मोदी, कहीं यह कारण तो नहीं