शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pressure increased on Punjab government to remove Sidhu
Written By
Last Updated : रविवार, 17 फ़रवरी 2019 (09:46 IST)

सिद्धू को भारी पड़ा पाकिस्तान प्रेम, अब पंजाब सरकार पर बढ़ा मंत्री पद से हटाने का दबाव

सिद्धू को भारी पड़ा पाकिस्तान प्रेम, अब पंजाब सरकार पर बढ़ा मंत्री पद से हटाने का दबाव - Pressure increased on Punjab government to remove Sidhu
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोतसिंह सिद्धू को पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान प्रेम दिखाना भारी पड़ गया। उन्हें कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया है। हालांकि अब पंजाब सरकार पर भी उन्हें मंत्रीमंडल से हटाने का दबाव बढ़ रहा है। 
 
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री पद से हटाने की मांग की है। विजयवर्गीय ने एक ट्वीट में कहा कि सिद्धू को पुलवामा हमले के मामले में आपत्तिजनक बयान के चलते मंत्री पद से तुरंत हटाया जाए।
 
भाजपा नेता ने कहा कि आखिर सिद्धू की पाकिस्तान के प्रति आसक्ति को कब तक झेला जाए। उनके बयान के मद्देनजर उन्हें कपिल शर्मा शो से ही हटाना काफी नहीं है। उन्हें तत्काल मंत्री पद से भी हटाया जाना चाहिए।
 
 
शुभम पाटिल ने निशांत चतुर्वेती के ट्वीट के जवाब में कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि सिद्धू को पंजाब मंत्रीमंडल से हटाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इस आतंकी हमले को लेकर ऐसी टिप्पणी की कि लोग उनसे नाराज हैं। सिद्धू ने कहा है कि आप इस हमले का दोष पूरे देश पर नहीं मढ़ सकते हैं। पूरे देश या किसी एक को दोष देना ठीक नहीं है। हालांकि उन्होंने भी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि जिसने भी यह सब किया है उसे सजा मिलनी चाहिए।
 
सिद्धू की इस बयानबाजी से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोगों ने उन्हें खूब बुरा कहा। साथ ही यह भी कहा कि जब तक सिद्धू को कपिल शर्मा के हास्य शो से हटाया नहीं जाता वे शो नहीं देखेंगे। कपिल को भी कहा जा रहा है कि वे अपने इस शो से सिद्धू को हटाएं। सिद्धू इस शो में सिर्फ ठहाके लगाते रहते हैं और 'शेर' के नाम पर कुछ भी सुनाया करते हैं। इसके बाद चैनल ने सिद्धू को हटने के लिए कह दिया। 
ये भी पढ़ें
वायुसेना ने दिखाया दम, गरजे लड़ाकू विमान, थर्राया पाकिस्तान