शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prashant Bhushan’s reply to AAP’s show cause notice
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (13:43 IST)

खेतान की पेड न्यूज पर तहलका को मिले 3 करोड़

खेतान की पेड न्यूज पर तहलका को मिले 3 करोड़ - Prashant Bhushan’s reply to AAP’s show cause notice
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के बागी नेता प्रशांत भूषण ने पार्टी नेता आशीष खेतान पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि 2 जी मामले में खेतान ने एस्सार के समर्थन में लेख लिखा था, जिसके एवज में तहलका को तीन करोड़ रुपए मिले थे।

भूषण ने कहा कि 31 दिसंबर 2011 को छपा यह लेख खेतान ने तत्कालीन मंत्री सलमान खुर्शीद की सलाह पर लिखा था, जबकि दूसरी ओर उन्हीं दिनों आम आदमी पार्टी ने खुर्शीद समेत केन्द्र के 15 मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

प्रशांत ने खारिज किए सभी आरोप : कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए भूषण ने सोमवार को अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया।

पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक रहे भूषण ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में अनुशासन समिति के गठन पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने पार्टी को लिखे पत्र में पंकज गुप्ता को संबोधित करते हुए लिखा है, यह उल्लेखनीय और गौर करने लायक है कि आप (पंकज गुप्ता), आशीष खेतान और दिनेश वाघेला ने मुझे नोटिस भेजा है ये दर्शाते हुए कि आप राष्ट्रीय अनुशासनात्मक समिति में हैं। उन्होंने कहा कि वही लोग अनुशासन समिति में हैं, जिन्होंने मुझ पर आरोप लगाए हैं। मैं ये नहीं जानता कि किसने यह समिति कब और कैसे बनाई है।

जवाब में आप नेता आशुतोष ने कहा कि ये लोग पार्टी के संस्थानों को अपमानित करते हैं और चिट्‍ठी बाद में लिखते हैं पहले मीडिया को बताते हैं।