मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PNB scam Money laundering
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 1 मार्च 2018 (13:23 IST)

पीएनबी घोटाला : चौकसी समूह की 1,217 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क

पीएनबी घोटाला : चौकसी समूह की 1,217 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क - PNB scam Money laundering
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गीतांजलि जेम्स और इसके प्रवर्तक मेहुल चौकसी की 41 संपत्तियों को कुर्क किया है जिनकी कीमत 1,200 करोड़ रुपए से अधिक है। निदेशालय ने इस मामले में धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) रोकथाम अधिनियम के तहत संपत्तियों की कुर्की के अस्थायी आदेश दिए हैं।
 
इन संपत्तियों में मुंबई के 15 फ्लैट और 17 कार्यालय परिसर, कोलकाता का एक मॉल, अलीबाग में चार एकड़ का फार्म हाउस और नासिक, नागपुर, पनवेल और तमिलनाडु के विलिपुरम में कुल 231 एकड़ के भूखंड शामिल हैं। निदेशालय ने बताया कि हैदराबाद के रंगा रेड्डी जिले में भी 170 एकड़ के एक पार्क को कुर्क किया गया है जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपए से ऊपर है।
 
 
निदेशालय ने बताया कि चौकसी के नियंत्रण वाली कुल 41 संपत्तियां जब्त की गई हैं जिनकी कुल अनुमानित लागत 1,217.2 करोड़ रुपए है। उल्लेखनीय है कि चौकसी और उनके रिश्तेदार नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ लगभग 12,000 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस मामले में निदेशालय समेत अन्य कई एजेंसियां जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
70 साल के मौलवी ने बच्ची के साथ किया गंदा काम