शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Niti Aayog on GST
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 23 अप्रैल 2017 (14:56 IST)

नीति आयोग की बैठक में जीएसटी पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी...

नीति आयोग की बैठक में जीएसटी पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी... - PM Modi in Niti Aayog on GST
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नीति आयोग की बैठक में कहा कि जीएसटी पर सहमति 'एक देश, एक आकांक्षा, एक प्रतिबद्धता' की भावना को दर्शाती है।
 
नीति आयोग संचालन परिषद की तीसरी बैठक के उद्घाटन भाषण में मोदी ने कहा कि जीएसटी संघीय ढांचे की ताकत को दिखाता है। मोदी ने कहा कि जीएसटी पर सहमति इतिहास में सहकारिता संघवाद का उदाहरण है। जीएसटी एक राष्ट्र, एक आकांक्षा, एक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 
 
मोदी ने जीएसटी को लेकर एक मंच पर आने के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों ने इसमें अपने वैचारिक और राजनीतिक मतभेदों को अलग रखा।
 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 13 अप्रैल को जीएसटी पर चार महत्वपूर्ण कानूनों को मंजूरी दी है। सरकार का इरादा इस नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को एक जुलाई से लागू करने का है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया की धमकी, एक ही झटके में उड़ा देंगे अमेरिकी युद्धपोत