शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in NCC Camp
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 28 जनवरी 2015 (13:02 IST)

एनसीसी छात्रों के कैंप में पीएम मोदी

एनसीसी छात्रों के कैंप में पीएम मोदी - PM  Modi in NCC Camp
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को एनसीसी गणतंत्र दिवस परेड कैंप के आखरी दिन छात्रों को संबोधित करते हुए कहा...

* 21 जून को भारत में इतने उत्तम तरीके से योग हो कि सभी रिकॉर्ड टूट जाएं। इसके लिए हम अभी से जुट जाएं।
* विश्व को सही योग से परिचय कराना हमारा काम है। 
* युद्ध जीतने में मानसिक ताकत सबसे बड़ी चीज होती है, लेकिन अब उसमें टेक्नोलॉजी भी जुड़ गई है।
* अधिक शिक्षित लोगों की अब सेना में जरूरत है। 
* समुद्र तट से जुड़े सभी छोटे बड़े शहरों में नेवल एनसीसी होनी चाहिए। 
* इस बार नेवल एनसीसी के कैंप समुद्र में लगे।
* एनसीसी की वर्दी पहनने से कैडेट महसूस करता है कि वह देश की सेवा कर रहा है। 
* स्वच्छ भारत ईवेंट नहीं, स्वभाव बदलने का प्रयास है। 
* हम गलती से भी गंदगी न करें।
* भारत की विरासत में स्वच्छता जुड़ जाएगी तो पूरी दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदल जाएगा। 
* योग किसी सीमा से बंधा नहीं है। 21 जून को संयुक्त राष्ट्र ने योग दिवस घोषित किया है। 
* योग आज हर दुनिया के कोने में पहुंचा है। 
* आपको इस एक माह में पूरे भारत की विविधता के दर्शन हुए होंगे। 
* जब हम परेड करते हैं तो कदम मिलते हैं तो मन मिलता है और जब दोनों चीजें मिल जाती हैं तो मकसद भी मिल जाता है। 
* औरों के साथ जीना और जानना बहुत बड़ा गुण होता है। 
* इससे एकात्मता का भाव पैदा होता है। 
* एनसीसी में देशभक्ति के संस्कार मिलते हैं। 
* मेरे सामने लघु भारत है और भारत के भविष्य का लघु रूप है। 
* एक कैडेट के रूप में जब हम समूह जीवन का अनुभव लेते हैं, तब हम एकता के सूत्र की अनुभूति करते हैं। 
* हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है और विविधता में एकता यही हमारे देश की ताकत है और समृद्दि है। यह हमें हमेशा प्रेरणा देती है। 
* स्वामी विवेकानंद ने पूरे भारत कर भ्रमण किया, महात्मा गांधी ने भी किया, वे पूरे देश को आत्मसात करना चाहते हैं।
* जब मैं स्कूल में था तब मैं भी एनसीसी में था, लेकिन मेरा कभी भी गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन नहीं हुआ।* अब सब घर जाने के लिए काफी उत्सुक होंगे। 
 





* परेड में विएतनाम, रूस, श्रीलंका समेत कई देशों के बच्चे शामिल।
* देश भर से बच्चे एनसीसी के गणतंत्र दिवस कैंप में आए हुए हैं।
* एनसीसी की तीनों विंगों के छात्र परेड में शामिल।
* पीएम मोदी ने ली परेड की सलामी। 
* दिल्ली के आर्मी परेड ग्राउंड में एनसीसी परेड।