• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Mann ki baat
Written By
Last Updated : रविवार, 31 जुलाई 2016 (11:36 IST)

'मन की बात' में पीएम मोदी...

'मन की बात' में पीएम मोदी... - PM Modi in Mann ki baat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक बार फिर 'मन की बात' में देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी...







 


* आजादी का कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम नहीं। 
* देश के लिए कुछ करने का संकल्प लें। 
* 15 अगस्त को 70 साल पुरे हो रहे हैं। 
* रक्षा बंधन पर सुरक्षा योजना की भेंट दें। 
* अलीगढ़ के रेल्वे स्टेशन को बच्चों ने कला के जरिए सुंदर बनाया। 
* संसद सत्र के दौरान बहुत से लोगों से मिलने का अवसर मिलता है। 
* तकनीक का दुरुपयोग करने वाले लोग बढ़ रहे हैं। 
* ई- मेल, फोन पर लालच भरे फोन आते हैं और कई लोग अपनी कमाई लुटा देते हैं। 
* डिजिटल धोखाधड़ी से बचें। 
* हम सब अपने बच्चों के लिए बेहतर जिंदगी चाहते हैं। 
* समानता और समभाव के लिए जीवन खपाने वालों से मिला। 
* समानता, समभाव से ही विकास का रास्ता। 
* नेल्सन मंडेला से प्रेरणा मिलती है। 
* इन लोगों के जेल के अनुभव सुने, इनमें से किसी के मन में भी कटुता नहीं थी। 
* नेल्सन मंडेला के साथियों से मिलने का सौभाग्य मिला। 
* दक्षिण अफ्रीका ने मोहनदास को गांधी बनाया। 
* मेरे लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा तीर्थ यात्रा की तरह।
* पिछले दिनों मुझे दक्षिण अफ्रीका जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।  
* कई राज्यों में वृक्षारोपण का अभियान। 
* किसान भाइयों को बार बार कहता हूं कि खेत की बाड़ के रूप में टिंबर के पेड़ लगाए। 
* वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाए। 
* सोनल की शादी प्रकृति प्रेम की गाथा बन गई। 
* आज की पीढ़ी में भी इस तरह के आदर्शों का पालन करने वाले लोग है। 
* पेड़ लगाने का कई ग्रंथों में जिक्र किया गया है, उसके फायदों को बताया गया है।
* पीपल के पेड़ लगाए और संतानों की तरह उनका पालन करें। 
*  पेड़ लगाएं और पेड़ का दान करें। 
* पीपल के पेड़ का बड़ा महत्व। 
* 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की सरकारी अस्पताल में मुफ्त जांच होती है। इस सुविधा का लाभ उठाएं। 
* मातृत्व अभियान से जुड़े डॉक्टर। 9 तारिख को करें मुफ्त इलाज।  
* गर्भवती महिलाओं की चिंता बहुत सताती है। 
* हमारे देश में हर वर्ष 9 करोड़ महिलाएं गर्म धारण करती है। 
* एंटी बॉयोटिक से फौरी राहत, बाद में बड़ी दिक्कतें होती है।
* एंटी बॉयोटिक के इस्तेमाल के नियम का पालन करें।  
* दवा का पूरा कोर्स करना जरूरी।
* डॉक्टर की सलाह के बिना एंटी बॉयोटिक लेने से बचें। 
* डेंगू जैसी बिमारियों से बचने की कोशिश करें।  
* बाढ़ से निपटने के लिए राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है सरकार। 
* बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पूरी कोशिश। 
* पहले अकाल की चिंता सता रही थी, अब कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति। 
* बारिश हमारी अर्थव्यवस्था के केंद्र में।
* बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पूरी कोशिश। 
* रिसर्च और इनोवेशन से कलाम को सच्ची श्रद्धांजलि। 
* समस्या के समाधान के लिए रिसर्च जरूरी। 
* कलाम का नाम लेते ही भविष्य की तस्वीर उभरती है।
* नई पीढ़ी में विज्ञान के प्रति आकर्षण जरूरी। 
* तकनीक के लिए सरकार ने कई कदम उठाए। 
* आगे बढ़ने के लिए नई सोच, रिर्सच और इनोवेशन जरूरी। 
* पीएम मोदी ने मन की बात में एपीजे अब्दुल कलाम को भी याद किया। 
* पीएम मोदी ने केंद्रीय विद्यालय के छात्र की कविता के जरिए दी शुभकामनाएं।
* जीत और हार से ज्यादा अहम खेलना। 
* रियो ओलंपिक में गए खिलाड़ियों का हौंसला बनाना हम सबकी जिम्मेदारी। 
* नरेंद्र मोदी एप पर दें खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। 
* खिलाड़ियों को वहां तक पहुंचाने में परिवार का हाथ। 
* खिलाड़ी और उनके परिवार कठोर तपस्या कर सकते हैं। 
* खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाए। 
* कुछ दिनों में शुरू होगा महाकुंभ।