• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PF extraction tax
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 31 मई 2016 (09:07 IST)

खुशखबरी! 1 जून से 50,000 रुपए तक की पीएफ निकासी पर राहत

खुशखबरी! 1 जून से 50,000 रुपए तक की पीएफ निकासी पर राहत - PF extraction tax
अधिकारी ने बताया कि सरकार ने टीडीएस कटौती के लिए पीएफ निकासी की सीमा को मौजूदा के 30,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दिया है। इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के अनुसार वित्त अधिनियम, 2016 ने आयकर कानून, 1961 की धारा 192ए को संशोधित कर दिया है, जिससे टीडीएस कटौती के लिए पीएफ निकासी की सीमा 30,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दी गई है।
 
यह प्रावधान 1 जून, 2016 से लागू होगा। इससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अंशधारकों को राहत मिलेगी। अगर कर्मचारी पांच साल की अवधि के बाद पीएफ से पैसा निकालता है तो स्रोत पर कोई कर कटौती नहीं होगी।
ये भी पढ़ें
कांशीराम की मूर्ति तोड़ने से तनाव