• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol and diesel prices remained stable for the 22nd consecutive day
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (10:29 IST)

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 22वें दिन भी रहीं स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 22वें दिन भी रहीं स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव - Petrol and diesel prices remained stable for the 22nd consecutive day
नई दिल्ली। देश की प्रमुख ईंधन कंपनियों की ओर से शुक्रवार, 26 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया। आज लगातार 22वें दिन भी ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
 
जहां एक तरफ इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑइल (कच्चा तेल) के दामों में सुस्ती का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर भारत में फिलहाल ईंधन की कीमतों में कोई अतिरिक्त राहत नहीं मिल रही है। हालांकि, सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में और कटौती करने के लिए तरह-तरह के प्रयास करने में जुटी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बने हुए हैं।
 
देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के भाव 103.97 रुपए प्रति लीटर है जबकि 1 लीटर डीजल की कीमत 86.67 रुपए है। मुंबई में आज पेट्रोल के भाव 109.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.40 रुपए और एक लीटर डीजल का भाव 91.43 रुपए है। कोलकाता में आज पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
ये भी पढ़ें
देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, एक्टिव मरीजों की संख्या 1.10 लाख पार