गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. petition for shaheen bagh protesters removal supreme court to hear today
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (08:49 IST)

CAA : शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से सड़क खाली करवाने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

CAA : शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से सड़क खाली करवाने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई - petition for shaheen bagh protesters removal supreme court to hear today
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के खिलाफ लगभग 2 महीने से प्रदर्शन हो रहा है।
 
दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। इन याचिकाओं में दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क के बंद हो जाने से लाखों लोगों को हो रही परेशानी का हवाला दिया गया है।
 
पिछले हफ्ते हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि विरोध प्रदर्शन के चलते आम लोगों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्रदर्शन के लिए सार्वजनकि सड़क को बंद करना उचित नहीं है। आज कोर्ट में केंद्र और दिल्ली सरकार अपना पक्ष रख सकते हैं।
 
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए 17 फरवरी की तारीख तय की थी। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा है। इसके कारण रोड 13ए बंद है। यह रोड दिल्ली और नोएडा को जोड़ती है। 
ये भी पढ़ें
Weather Prediction: अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की बर्फबारी की संभावना, मध्यभारत में शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी