शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Peshawar, Pakistan, Rajnath Singh
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (17:57 IST)

सभी राज्य सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करें : राजनाथ सिंह

सभी राज्य सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करें : राजनाथ सिंह - Peshawar, Pakistan, Rajnath Singh
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल पर हमले के मद्देनजर केंद्र ने बुधवार को सभी राज्यों से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और साथ ही शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा मजबूत करने को कहा है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद भवन परिसर में बताया कि राज्य सरकारों को एक परामर्श जारी किया गया है। वह पेशावर स्कूल पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

हालांकि मंत्री ने विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों के लिए जारी निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल किसी आतंकवादी हमले की सूरत में बच्चों के बचाव की योजना, बंधक बनाए जाने की स्थिति से बचाव के तौर-तरीकों, सभी को कैसे सतर्क करने तथा किसी आपात स्थिति में दरवाजों और गेट को बंद करने आदि के संबंध में योजना बनाएं।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2010 में स्कूलों को परामर्श जारी किया गया था। यह परामर्श 26/ 11 के मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी डेविड कोलमैन हेडली के अमेरिका में गिरफ्तार किए जाने के बाद जारी किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि हम इस परामर्श की समीक्षा करेंगे और मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए इसे नए सिरे से जारी करेंगे। कुछ स्कूलों को अलग से विशेष निर्देश दिए जाएंगे और सुरक्षा अभ्यास के लिए उन्हें स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन के साथ समन्वय करने को कहा जाएगा।

गृह मंत्रालयों के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली, मुंबई के कुछ शीर्ष स्कूलों और उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश के कुछ रिहायशी स्कूलों को विशेष सुरक्षा दिशा-निर्देश दिए जाने की संभावना है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पेशावर में सेना द्वारा संचालित एक स्कूल में भारी हथियारों से लैस तालिबान के आत्मघाती हमलावरों द्वारा मंगलवार को किए गए हमले में कम से कम 141 लोग मारे गए जिनमें 132 स्कूली बच्चे थे। (भाषा)