शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. pathankot delhi dehradoon suspect
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 जनवरी 2016 (14:20 IST)

देहरादून में घुसे 8 संदिग्ध, दिल्ली में मिली संदिग्ध कार

Dehradun IS agent
नई दिल्ली, देहरादून। देशभर में एक तरफ जहां गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 8 और संदिग्धों की घुसपैठ ने पुलिस और खुफ़िया विभाग के कान खड़े कर दिए हैं। दूसरी ओर दिल्ली में संदिग्ध बैग व कार मिली और पठानकोट से भी संदिग्ध बैग मिलने की सूचना है।
इधर देहरादून से 1 संदिग्ध के कैमरे में कैद होने की खबर है, जबकि बाकी 7 लोग कौन है इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सूचना मिलने के बाद से ही देहरादून पुलिस संदिग्ध की तलाश में लगी हुई है। इसके साथ ही देहरादून में मौजूद रक्षा प्रतिष्ठानों व दूसरी जगहों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।
 
उत्तराखंड के डीजीपी बीएस सिद्दू ने बताया कि आठ लोगों का एक समूह शक के घेरे में है। इसी समूह का एक सदस्य देहरादून में घुस चुका है। जिसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियों को संदिग्ध युवक की फोटो उपलब्ध करवा कर इसकी व इसके साथियों की तलाश में जुटने के निर्देश दिए गए है साथ ही इस बारे में आईबी और एनआईए से भी संपर्क किया गया है।
 
उधर, दिल्ली में पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कार किसकी है। साथ ही उधर पठानकोट में रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग पाया गया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए बॉम्ब स्कॉड को भी सूचित किया गया है।