• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pathankot attack
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 4 जनवरी 2016 (23:43 IST)

भारत-पाक वार्ता पर सरकार का टिप्पणी से इंकार

भारत-पाक वार्ता पर सरकार का टिप्पणी से इंकार - Pathankot attack
नई दिल्ली। सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित सचिव स्तर की वार्ता के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। 
जेटली सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् की बैठक में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पठानकोट हमले से भारत को बड़ी सीख मिली है ऐसे में वार्ता के बारे में सवाल करने का अभी उपर्युक्त समय नहीं है। 
 
सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है इसके खत्म हो जाने का इंतजार किया जाना चाहिए। आतंकवादी हमले को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस महीने प्रस्तावित सचिव स्तर की वार्ता शायद नहीं हो पाए।
 
वित्तमंत्री ने वायुसेना अड्डे पर शनिवार तड़के किए गए हमले का ब्योरा देते हुए बताया कि यह हमला एक फिदायीन हमला था। हमलावर आतंकवादी एक प्रशिक्षित फिदायीन दस्ते का हिस्सा थे जिसका मुख्य उद्देश्य वायुसैनिक अड्डे की संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाना था। 
 
इस हमले से वायुसैनिक अड्डे को भारी क्षति से बचाने के लिए सुरक्षाबलों की सराहना करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि हमले को सुरक्षा चूक बताया जा रहा है जबकि हकीकत यह है कि जांबाज सुरक्षाबलों की त्वरित कार्रवाई के कारण ही बड़ा नुकसान होने से बच गया और हमलावर मारे गए। (वार्ता)