शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliament, Narendra Modi, Prime Minister, Rahul Gandhi, Congress Vice President
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 19 अप्रैल 2015 (17:32 IST)

परिणामों से परिपूर्ण होगा संसद सत्र : मोदी

परिणामों से परिपूर्ण होगा संसद सत्र : मोदी - Parliament, Narendra Modi, Prime Minister, Rahul Gandhi, Congress Vice President
नई दिल्ली। बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से संसद का कामकाज 125 प्रतिशत हो गया है और उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सत्र परिणामों से परिपूर्ण होगा।

सोमवार से शुरू हो रहा बजट सत्र का दूसरा चरण विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक सहित कुछ मुद्दों को लेकर हंगामेदार होने की संभावना है और ऐसे में संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने भाजपा सांसदों से पूरे समय सदन में उपस्थित रहने को कहा।

बजट सत्र में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मौजूद नहीं रहने को लेकर एक तरह से उन पर निशाना साधते हुए नायडू ने हल्के-फुल्के अंदाज में भाजपा सांसदों से कहा कि उन्हें आत्मावलोकन के लिए छुट्टी संसद सत्र समाप्त होने के बाद ही लेनी चाहिए।

संसद में कांग्रेस नीत विपक्ष द्वारा कामकाज नहीं होने देने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि अगर विपक्ष सरकार पर हमला करता है तो यह और अधिक फायदेमंद हो सकता है। हालांकि संसद के अंदर यह भयावह हो सकता है।

कार्यशाला में पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें केंद्र के कामकाज को लेकर और खासतौर पर बजट के बारे में प्रतिक्रियाएं मिल रही होंगी और वे संसद सत्र में और अधिक चेष्टा के साथ शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एक तरह से सत्र का दूसरा चरण अधिक दमदार होता है, क्योंकि सांसद और अधिक ध्यान के साथ आते हैं। मुझे विश्वास है कि सत्र का यह आधा हिस्सा गुणवत्तापरक चर्चाओं और परिणामों से परिपूर्ण होगा। (भाषा)