• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliament live
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 नवंबर 2015 (22:00 IST)

सांसद सलीम का गृहमंत्री राजनाथ पर गंभीर आरोप

सांसद सलीम का गृहमंत्री राजनाथ पर गंभीर आरोप - Parliament live
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में आज असहिष्णुता पर बहस की मांग की गई, जो दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुई। लोकसभा और राज्यसभा का लाइव अपडेट...
*राज्यसभा में कुमारी शैलजा बयान देते हुए रो पड़ीं। कुमारी शैलजा ने कहा- दलित होने की वजह से गुजरात के एक मंदिर में रोका गया था। 
* भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा- कानून-व्यवस्था राज्य की जिम्मेदारी होती है, राज्य उसका पालन करें।
*लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू













* संसद में हंगामा लगातार जारी, लोकसभा 4 बजे तक के लिए स्थगित

* 2.05 बजे के बाद फिर से संसद शुरू लेकिन जबरदस्त हंगामा
* स्पीकर सुमित्रा महाजन के शांत रहने के अनुरोध के बावजूद हंगामा जारी रहा 
* 3.15 तक के लिए स्पीकर ने लोकसभा स्थगित की 
*लोकसभा अध्यक्ष ने विवाद के बाद दोपहर 2.05 तक स्थगित की

* राजनाथ सिंह ने कहा कि मोहम्मद सलीम के बयान से आहत हूं
* यदि इस तरह का बयान देश के किसी भी गृहमंत्री ने दिया है तो उसे  अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है
** राजनाथ ने अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन से संरक्षण मांगा
* लोकसभा स्पीकर की सभी सांसदों को सलाह, संयम रखें

* राजनाथ ने सलीम से कहा कि वे क्षमा मांगे 

* सीपीएम सांसद सलीम ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
* आरोप : राजनाथ ने 800 साल बाद हिंदू शासक के सत्ता में आने का बयान दिया था
* राजनाथ ने कहा मैंने कहीं भी, किसी भी मंच पर नहीं दिया
* सलीम ने आउटलुक पत्रिका का हवाला दिया, इसके बाद संसद में हंगामा शुरू 

* दरअसल, मोदी के 800 साल बाद हिंदू शासक वाला बयान राजनाथ ने नहीं अशोक सिंघल ने दिया था 
 
* सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा देश हमे सहनशीलता  सिखाता है
* भारत फासीफादी नहीं, लोकतांत्रिक देश है  
* कलबुर्गी, डॉ. दाभोलकर की हत्या हुई, इसीलिए आज हम यहां चर्चा कर रहे हैं
* असहिष्णुता बकरी और भेड़िये की बात नहीं है 
* असहिष्णुता पर प्रधानमंत्री चुप क्यों है?
* देश में किसके घर में क्या पक रहा है, यह सरकार न देखे। सरकार यह देखे कि गरीब की हांडी में खाना पक भी रहा है या नहीं

* अखलाक की हत्या पर हमें शर्म आनी चाहिए 


 असहिष्णुता के मुद्दे पर संसद में 12 बजे से चर्चा शुरू हुई

* लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पिछले दिनों देश में दुर्घटनाओं पर 1 मिनट का मौन रखवाया
* पेरिस हमले और रूसी विमान दुर्घटना पर निंदा प्रस्ताव पारित 

विपक्ष उकसावे के लिए पांच मंत्रियों के इस्तीफे की मांग
 
* कांग्रेस ने असहिष्णुता पर बहस की मांग करते हुए नोटिस दिया
* महंगाई पर संसद में चर्चा करना चाहती है कांग्रेस 
* कांग्रेस ने असहिष्णुता पर निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की 

* विपक्षी दलों की मांग है कि असहिष्णुता के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी बहस का जवाब दें
* सरकार उन मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करे, जिन्होंने विवादित बयान देकर असहिष्णुता को बढ़ावा दिया है
* जदयू महासचिव केसी त्यागी के मुताबिक, हम सिर्फ बहस नहीं, सरकार से कार्रवाई भी चाहते हैं
* पांच मंत्रियों ने विवादित बयान दिए हैं, लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई

 राज्यसभा में...
 * मायावती ने कहा आर्थिक आधार पर अगड़ी जाति को आरक्षण होता तो यह बाबा साहब आम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होती

उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने बाबा साहब को नमन किया
वैंकेया नायडु ने कहा देशभर में असहिष्णुता पर काफी हंगामा हो चुका है, इस पर राज्य सभा में बहस नहीं होगी 
* राज्यसभा में आज संविधान पर चर्चा होगी। लोकसभा में इस मुद्दे पर 6-6 घंटे की दो दिवसीय बहस हो चुकी है

* बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती समारोह के तहत संविधान के प्रति प्रतिबद्धता पर बहस 
* पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से लौटने के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में चर्चा का जवाब देंगे