रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Panneerselvam, Sasikala, Jayalalithaa Chennai
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (23:03 IST)

पनीरसेल्वम का दावा, अम्मा की आत्मा से की बात

पनीरसेल्वम का दावा, अम्मा की आत्मा से की बात - Panneerselvam, Sasikala, Jayalalithaa Chennai
चेन्नई। तमिलनाडु की राजनीति में नया मोड़ आ गया जब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके पनीरसेल्वम ने दावा किया है कि उन्होंने अम्मा की आत्मा से बात की है। उन्होंने कहा कि शशिकला गुट उन पर दबाव बना रहा है। पनीरसेल्वम ने कहा कि जयललिता जब अस्पताल में थीं तो उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद संभालने को कहा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उसी को बनना चाहिए जो पार्टी और सरकार दोनों की सुरक्षा कर सके, फिर चाहे वह मैं ना होउं। पनीरसेल्वम ने कहा कि अम्मा की आत्मा ने मुझे संदेश दिया है कि सच सबके सामने लाऊं। पनीरसेल्वम ने कहा कि उन्होंने धमकी के कारण मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। 
ओ. पनीरसेल्वम ने आज तब सभी को हैरान कर दिया जब वे जयललिता के समाधिस्थल पर अकेले ध्यान लगाकर बैठ गए। दो दिन पहले ही पनीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर पार्टी प्रमुख वीके शशिकला के इस पद पर आसीन होने का मार्ग प्रशस्त कर दिया था।

सफेद कमीज एवं धोती पहने पनीरसेल्वम समाधिस्थल के भीतर फर्श पर परंपरागत ध्यान की मुद्रा पर बैठ गए। पनीरसेल्वम ने कहा कि कार्यकर्ता चाहें तो इस्तीफा वापस ले सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शशिकला गुट उन पर दबाव बना रहा है।  
 
वहां करीब 40 मिनट तक बैठे रहने के बाद उन्होंने अपनी आंखें खोली और आंसू पोछे। पनीरसेल्वम ने इसके बाद सम्मान में हाथ जोड़ा और वहां से जाने से पहले प्रार्थना की। पनीरसेल्वम रात करीब नौ बजे समाधिस्थल पर पहुंचे और वहां ध्यान में बैठने से पहले पुष्पांजलि अर्पित की। जब वे ध्यान में बैठे थे उनकी सुरक्षा में कुछ व्यक्ति सादे कपड़ों में खड़े थे। पनीरसेल्वम के ध्यान में बैठे होने की खबर फैलने के साथ ही वहां भीड़ जुटनी शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें
रघुवर दास : प्रोफाइल