शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pandit Madan Mohan Malviya- Bharat Ratna
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 मार्च 2015 (09:38 IST)

मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत आज भारत रत्न

मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत आज भारत रत्न - Pandit Madan Mohan Malviya- Bharat Ratna
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश के महान शिक्षाविद, और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय को सोमवार को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करेंगे। मालवीयजी को यह सम्मान मरणोपरांत उनके परिजनों को दिया जाएगा।
केन्द्र सरकार ने दिसंबर 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने की घोषणा की थी। पंडित मदन मोहन मालवीय का परिवार राष्ट्रपति से भारत रत्न सम्मान पाने के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी को सौंपेगा।
 
इससे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को 27 मार्च को भारत रत्न प्रदान किया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाजपेयी के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान दिया। राष्ट्रपति ने खुद प्रोटोकाल तोड़कर वाजपेयीजी के घर जा कर उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया था। (भाषा)