बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan Firing Jammu-Kashmir
Written By
Last Modified: जम्मू , गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (18:17 IST)

पाकिस्तानी गोलाबारी में सेना का जवान शहीद

Pakistan
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की भारी गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि गोलाबारी में एक स्थानीय नागरिक घायल भी हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर गोले बरसाए हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में कृष्णा घाटी सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की। 
 
पाकिस्तानी सेना ने सुबह साढ़े बजे बिना किसी उकसावे के छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलाबारी का करारा जवाब दिया है। (वार्ता)