मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nitin Gadkari, vehicle permit, electric vehicle
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (16:11 IST)

स्वच्छ ईंधन चालित वाहनों को परमिट की जरूरत नहीं : गडकरी

Nitin Gadkari
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वाहनों से उत्सर्जित प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण के अनुकूल स्वच्छ ईंधन से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए अब परमिट की जरूरत नहीं होगी।


गडकरी ने गुरुवार को ट्वीट किया, मैंने आज घोषणा की है कि ग्रीन फ्यूल इथेनॉल, मिथेनॉल, बायो सीएनजी और इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियों को परमिट की जरूरत नहीं होगी। मुझे उम्मीद है कि इस निर्णय से परिवहन क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन आएगा।

केंद्रीय मंत्री ने ऑटोमोबाइल कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम के सालाना सम्मेलन में वाहन निर्माता कंपनियों से इस दिशा में सहयोग की अपील की और कहा कि स्वच्छ ईंधन से चलने वाले वाहनों के निर्माण के लिए कंपनियों को आगे आना चाहिए।

बाद में उन्होंने ट्वीट किया, सियाम के 58वें सालाना समारोह में भाग लिया। इस मौके पर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से अपील की है कि अब समय आ गया है कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री जल परिवहन में पैसा लगाए। ईंधन की निर्यात लागत कम करने के लिए बायो फ्यूल और इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों की निर्माता कंपनियां आगे आएं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
SC/ST एक्ट पर संशोधन के खिलाफ सवर्ण हुए लामबंद, कई स्थानों पर आगजनी और पथराव