सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nitin Gadkari Maratha Reservation Movement
Written By
Last Updated :औरंगाबाद , रविवार, 5 अगस्त 2018 (08:27 IST)

मराठा आरक्षण आंदोलन : नितिन गडकरी बोले- नौकरियां कहां हैं जो दें आरक्षण

मराठा आरक्षण आंदोलन : नितिन गडकरी बोले- नौकरियां कहां हैं जो दें आरक्षण - Nitin Gadkari  Maratha Reservation Movement
औरंगाबाद। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आरक्षण रोजगार देने की गारंटी नहीं है क्योंकि नौकरियां कम हो रही हैं। गडकरी ने कहा कि एक ‘सोच’है जो चाहती है कि नीति निर्माता हर समुदाय के गरीबों पर विचार करें। गडकरी महाराष्ट्र में आरक्षण के लिए मराठों के वर्तमान आंदोलन तथा अन्य समुदायों द्वारा इस तरह की मांग से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे।
 
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि मान लीजिए कि आरक्षण दे दिया जाता है, लेकिन नौकरियां नहीं हैं, क्योंकि बैंक में आईटी के कारण नौकरियां कम हुई हैं। सरकारी भर्ती रुकी हुई है। नौकरियां कहां हैं?’’ 
 
उन्होंने कहा कि एक सोच कहती है कि गरीब गरीब होता है, उसकी कोई जाति, पंथ या भाषा नहीं होती। उसका कोई भी धर्म हो, मुस्लिम, हिन्दू या मराठा (जाति), सभी समुदायों में एक धड़ा है जिसके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं है, खाने के लिए भोजन नहीं है। उन्होंने कहा कि एक सोच यह कहती है कि हमें हर समुदाय के अति गरीब धड़े पर भी विचार करना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान में 'नेटबंदी', आरएएस परीक्षा के कारण प्रदेश में इंटरनेट बंद