सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने पर आज आ सकता है फैसला, HC में सुनवाई
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (08:58 IST)

निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने पर आज आ सकता है फैसला, HC में सुनवाई

Nirbhaya case | निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने पर आज आ सकता है फैसला, HC में सुनवाई
नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट तय करेगा कि निर्भया के चारों दोषियों को एकसाथ फांसी दी जाए या नहीं? दिल्ली हाईकोर्ट बुधवार को दोपहर 2.30 बजे इस पर फैसला सुनाएगा।

निर्भया बलात्कार और हत्याकांड के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा बुधवार को फैसला सुनाए जाने की संभावना  है। इस मामले में केंद्र और तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर ट्रॉयल कोर्ट के उस फैसले को  चुनौती दी गई है जिसमें इस कांड के दोषियों की फांसी पर रोक लगाने का आदेश दिया गया था।

केंद्र सरकार की याचिका पर निर्भया मामले में चारों दोषियों की फांसी की सजा पर अनिश्चितकालीन रोक को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रविवार को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। इस केस में दिल्ली हाई कोर्ट दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर फैसला सुनाएगा।

दिल्ली हाईकोर्ट कोर्ट द्वारा यह तय किया जाएगा कि कि दोषियों को एकसाथ फांसी पर लटकाया जाए या अलग-अलग? बात यह है कि केंद्र सरकार ने इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की और कहा था कि चारों दोषी न्यायिक तंत्र का गलत फायदा उठाकर फांसी को टालने की कोशिश कर रहे हैं।

किसी एक दोषी की याचिका लंबित होने पर बाकी 3 दोषियों को फांसी से राहत नहीं दी जा सकती है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने रविवार को विशेष सुनवाई करने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।
ये भी पढ़ें
इंतजार खत्म, Auto Expo 2020 का आगाज, स्टाइलिश कारों के साथ दिखेगा धमाकेदार बाइक्स का रोमांच