शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. New financial year : what is going to be change
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (09:12 IST)

नया वित्त वर्ष आज से, आपके जीवन में क्या होगा बदलाव...

नया वित्त वर्ष आज से, आपके जीवन में क्या होगा बदलाव... - New financial year : what is going to be change
एक अप्रैल यानी नए वित्त वर्ष की शुरुआत। 1 अप्रैल से ही बजट प्रस्ताव भी लागू होने वाले हैं। निश्चित ही आपके जीवन पर भी इसका असर होगा। इनमें कुछ बातें ऐसी होंगी जो आपकी खुशी को बढ़ाएंगी, लेकिन कुछ मामलों में आपको झटका भी लग सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही बदलावों के बारे में, जो आपके जीवन को प्रभावित करेंगे....
 
पेट्रोल और डीजल हुआ सस्‍ता : महंगाई से परेशान लोगों के लिए राहतभरी खबर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आई गिरावट के फलस्वरूप तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपए और डीजल के दाम में 2.91 रुपए प्रति लीटर (कर अतिरिक्त) की भारी कमी किए जाने की घोषणा की है। 
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के मुताबिक नई दरें 31 मार्च मध्यरात्रि से लागू हो गई है। ढाई महीने के बाद दोनों ईंधनों में पहली बार कमी की गई है।    
               
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराने पर सेवाशुल्क माफी 30 जून तक : ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर सेवाशुल्क की माफी 30 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है। डिजिटल भुगतान तरीकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर सेवाशुल्क 23 नवंबर, 2016 से 31 मार्च 2017 तक माफ कर यात्रियों को प्रोत्साहन देने का फैसला किया था। रेल मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, 'हमे सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से निर्देश मिला है कि इस प्रोत्साहन को कम से कम 30 जून, 2017 तक बढ़ाया जाए।' आईआरसीटीसी की साइट से ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर 20 रुपए से 40 रुपए तक प्रति टिकट शुल्क लगता था।
 
ई-वीजा नियमों का सरलीकरण : भारत ने एक अप्रैल से ई-वीजा नियमों में छूट देते हुए विदेशी नागरिकों को अधिकतम 30 दिन के स्थान पर चार महीने तक रूकने की अनुमति देने का फैसला किया है। केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने एक बयान में कहा, ई-वीजा के कुछ चुनिंदा श्रेणियों के तहत आने वाले विदेशी पर्यटकों को भी अब एक महीने के स्थान पर दो महीने रूकने की अनुमति दी जा सकेगी। ई-वीजा में तीन उप-श्रेणी (ई-पर्यटन वीजा, ई-बिजनेस वीजा और ई-मेडिकल वीजा) में होंगे। इसके अलावा दो अन्य श्रेणियां हैं इंटर्न या (आई) वीजा और फिल्म या (एफ) वीजा। यह वीजा क्रमश: गैर-सरकारी संगठनों में इंटर्नशिप के लिए आने वाले या भारत में फिल्म की शूटिंग करने के इच्छुक विदेशी नागरिकों को दिए जाएंगे।

नहीं मिलेंगे BS3 वाहन: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर देश में आज से बीएस 3 वाहनों की बिक्री बंद हो गई है। हालांकि पिछले दो दिनों में हजारों लोगों ने सस्ते दाम पर इन वाहनों की खरीदी की है। इससे सरकार को भी करोड़ों रुपए की आय हुई है। 
 
लघु बचत योजनाओं पर घटा ब्याज : सरकार ने लोक भविष्य निधि (पीपीएफ), किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 0.1  प्रतिशत की कटौती की है। यह कटौती वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए  की गई है। इससे बैंक जमा दरों में कटौती कर सकते हैं।
 
जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले अप्रैल-जून अवधि के लिए इन बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 0.1 प्रतिशत की कटौती की गई है। हालांकि बचत जमा पर सालाना 4 प्रतिशत ब्याज दर को बरकरार रखा गया है। पिछले साल अप्रैल से लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में तिमाही आधार पर ब्याज दर में  बदलाव किया जा रहा है।  
 
सस्ती हुई वैष्णो देवी में हेलीकॉप्टर सेवा : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने नवरात्रि पर माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को एक बड़ा तोहफा दिया है। श्री माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा एक अप्रैल से सस्ती हो जाएगी। अब कटड़ा से सांझीछत के लिए श्रद्धालुओं को मात्र 1077 रुपए देने होंगे। पहले इसके लिए एक यात्री को 1170 रुपए देने पड़ते थे। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अजीत कुमार साहू के अनुसार, एक अप्रैल से हेलीकॉप्टर सेवा के किराए को कम किया जा रहा है। दोनों तरफ का किराया 2154 होगा, जो पहले 2340 था। 
अगले पन्ने पर... नए वित्त वर्ष में और क्या होगा सस्ता, किन वस्तुओं के बढ़ेंगे दाम... 

इन वस्तुओं के बढ़ेंगे दाम... 
* कार, मोटरसाइकिल और कमर्शियल वाहनों का बीमा एक अप्रैल से महंगा हो जाएगा। 
* पान-मसाले, सिगरेट और गुटखा खाने वालों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।  
* एलईडी बल्ब महंगे हो जाएंगे।
* चांदी के बर्तन और चांदी से बनने वाले सामान महंगे होंगे।
* महंगा पड़ेगा स्टील और एल्यूमीनियम का सामान। 
* प्रिंटिड सर्किट बोर्ड पर सीमा शुल्क लगने से बढ़ सकते हैं मोबाइल फोन के दाम। 
* एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी तय की है। इस वजह से टोल नाकों पर भी अब वाहन चालकों को 5 से 10 रुपए ज्यादा टोल टैक्स देना होगा।
 
इन वस्तुओं के घटेंगे दाम... 
 
* बजट में सरकार ने होम लोन ब्याज पर छूट की घोषणा की थी। नए वित्तीय वर्ष में घर खरीदने पर आपको फायदा हो सकता है। 
* बेल्ट, पर्स आदि लेदर का सामान सस्ता होगा।
* सस्ता होगा वाटर प्यूरीफायर लगवाना। 
* डाक सुविधा भी सस्ती होगी।
 
ये भी पढ़ें
गुप्त मतदान पर बवाल, संसद में लगाई आग