शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nepal earthquake
Written By
Last Updated :काठमांडू , मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (12:10 IST)

नेपाल भूकंप : क्या है एनडीआरएफ की मुश्किल...

नेपाल भूकंप : क्या है एनडीआरएफ की मुश्किल... - Nepal earthquake
काठमांडू। एनडीआरएफ ने कहा कि भूकंप प्रभावित नेपाल में राहत एवं बचाव अभियान में काफी समय लग रहा है क्योंकि यहां इमारते इस तरह से ढहीं है, जो भारत के स्थिति से बिल्कुल अलग है और उसने इस तरह की स्थिति का अनुभव पहले नहीं किया है।
 
एनडीआरएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने यहां कहा कि नेपाल का अभियान बाढ़ प्रभावित कश्मीर के मुकाबले कठिन है।
 
सिंह यहां राहत एवं बचाव अभियान में भारतीय बलों और नेपाली प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए यहां पहुंचे है।
 
उन्होंने कहा कि नेपाल में मलबों से जीवित बचे लोगों अथवा शवों को बाहर निकालना मुश्किल काम है और इसमें समय लग रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जिस तरह से इमारतें ढहीं हुई हैं वैसा हमने भारत में नहीं देखा है। इमारतें बुरी तरह से नीचें धंस गई हैं और अधिकांश मामलों में हमें खुदाई करनी पड़ रही है।
 
उधर, एनडीआरएफ के जवानों ने 11 लोगों को मलबों से जीवित निकाला तथा 60 शव बरामद किए हैं।
 
नेपाल में एनडीआरएफ की कुल 10 टीमें राहत एवं बचाव अभियान चला रही हैं। हर टीम में 45 कर्मी हैं। छह टीमें बहुत जल्द पहुंचने वाली हैं। (भाषा)