• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi's wife Jashodaben on currency ban
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (09:25 IST)

नोटबंदी से प्रधानमंत्री की पत्नी जशोदाबेन क्यों हैं खुश?

नोटबंदी से प्रधानमंत्री की पत्नी जशोदाबेन क्यों हैं खुश? - Narendra Modi's wife Jashodaben on currency ban
कोटा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने नोटबंदी के कदम की रविवार को सराहना करते हुए कहा कि यह ‘भ्रष्टाचार और कालाधन’, दोनों पर रोक लगाएगा। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार देश की प्रगति और विकास के लिए काम करना जारी रखेगी।
जसोदाबेन ने कहा, '500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का केंद्र सरकार का फैसला देश में भ्रष्टाचार और कालाधन, दोनों पर रोक लगाएगा। यह कदम विदेशों में पड़े कालाधन को वापस लाएगा।' वह बतौर मुख्य अतिथि एक कार्यक्रम में शरीक होने यहां राजस्थान आई थी।
 
मोदी नीत सरकार के प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करने को कहे जाने पर उन्होंने केंद्र सरकार के अब तक के कामकाज की सराहना की और आशा जताई कि यह राष्ट्र की प्रगति और विकास तथा लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एक्सिस बैंक की एमडी ने कहा, कुछ कर्मचारियों के कारण शर्मिंदगी उठानी पड़ी