शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi's address at the Press Council celebrations
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 नवंबर 2016 (17:28 IST)

प्रेस काउंसिल के स्वर्ण जयंती समारोह में नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रेस काउंसिल के स्वर्ण जयंती समारोह में नरेंद्र मोदी का संबोधन - Narendra Modi's address at the Press Council celebrations
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेस की आजादी की वकालत करते हुए बुधवार को कहा कि मीडिया पर बाहरी नियंत्रण नहीं होना चाहिए बल्कि उसे आत्मावलोकन करके स्वनियमन करना चाहिए।


 मोदी ने यहां 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस' पर कहा कि मीडिया के क्षेत्र में तेज बदलाव और स्पर्धा के बीच खबरों को उसके वास्तविक अभिप्राय के साथ पेश करना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति में मीडिया को स्वनियमन करने के लिए आत्मावलोकन करना चाहिए। उन्होंने इस संदर्भ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कथन का जिक्र किया कि अनियंत्रित लेखनी बहुत बड़ा संकट पैदा कर सकती है लेकिन मीडिया पर बाहरी नियंत्रण तो तबाही ला सकती है। 
 
उन्होंने कहा कि कंधार विमान अपहरण के समय खबरों की रिपोर्टिंग अनियंत्रित हो जाने पर मीडिया ने आत्मावलोकन करने के बाद अपने लिए नियम खुद तय किए थे। इसी तरह अमेरिका में हुए 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान भी मीडिया ने आत्मावलोकन किया था। 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि गलतियों के आधार पर मीडिया का मूल्यांकन नहीं किया जा सकता है। मीडिया को समयानुकूल परिवर्तन और नई पीढ़ी को तैयार करने के लिए स्वयं सोचना होगा। सरकार के सूचना देने के 30 साल पुराने तरीके अब नहीं चल सकते हैं। भारतीय प्रेस परिषद इस स्थिति में बदलाव लाने में सरकार की मदद कर सकती है और इस सरकार में बैठे लोगों को भी इसमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। 
 
उन्होंने सच्चाई का बयान करने वाले मीडियाकर्मियों पर हमले की खबरों पर चिंता जताते हुए कहा कि इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की हत्या की खबरें दर्दनाक हैं। वैसे किसी भी व्यक्ति की हत्या गलत है। राज्य सरकारों का यह दायित्व है कि वह इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए।
 
उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को मजबूत बनाने में मीडिया की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि नेपाल में आए भूकम्प के दौरान मीडिया की तत्परता के कारण ही सरकार उसकी तेजी से मदद कर पाई। मानवता के लिए कार्य करने में मीडिया और सरकार को एक-दूसरे का पूरक होना चाहिए। (वार्ता)