शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Manish Sisodia
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 मार्च 2017 (21:36 IST)

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर प्रचार में नहीं किया एक भी रुपया खर्च

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर प्रचार में नहीं किया एक भी रुपया खर्च - Narendra Modi, Manish Sisodia
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर मौजूद रहने पर सरकारी खजाने से कोई खर्च नहीं हुआ। प्रधानमंत्री  कार्यालय (पीएमओ) ने यह बात कही। आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सूचना के अधिकार कानून के  तहत पूछे गए सवाल के जवाब में पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के आधिकारिक मोबाइल एप ‘पीएमओ इंडिया’ को एक  प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने विकसित किया था। इसलिए एप को विकसित करने में पुरस्कार राशि के अलावा कोई खर्च नहीं  आया।  
कार्यालय ने अपने जवाब में कहा है कि इस एप को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मेंटेन किया जाता है। उसने कहा है कि  ‘प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.पीएमइंडिया.जीओवी.इन है और पीएमओ ने इसे विकसित किया है और इसे मेंटेन करने की जिम्मेदारी भी उसी के पास है। ’ 
कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की सोशल मीडिया पर मौजूदगी का प्रबंधन पीएमओ द्वारा ही किया जाता है और इस प्रकार ‘इसको मेंटेन करने पर अलग से कोई खर्च नहीं आता है।’ आरटीआई आवेदन के जवाब में पीएमओ ने कहा है, ‘किसी भी सोशल मीडिया पर पीएमओ की तरफ से कोई भी अभियान नहीं चलाया गया। ’सिसोदिया ने एक आवेदन के जरिए मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हरेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खर्च से जुड़ी वर्षवार जानकारी की मांग की थी। 
ये भी पढ़ें
जियो का यह फीचर एक महीने तक मिलेगा बिलकुल फ्री