शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi in Hamachal Pradesh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (14:17 IST)

हिमाचल में नरेन्द्र मोदी का चुनावी शंखनाद, बोले...

हिमाचल में नरेन्द्र मोदी का चुनावी शंखनाद,  बोले... - Narendra Modi in Hamachal Pradesh
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में चुनावी शंखनाद करते हुए कहा कि....
* सर्जिकल स्ट्राइक से सेना का मनोबल बढ़ा। 
* भारत ने बता दिया हम किसी से कम नहीं।
* सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल पूरा होने पर मीडिया ने जो कवरेज किया उसके लिए बधाई। 
* हमारी सरकार लटके हुए प्रोजेक्ट की फाइलों को निकलवा रही है। 
* इन परियोजनाओं के लागू होने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। 
* मेरा हिमाचल प्रदेश से पुराना नाता है। इसलिए यहां कुछ करने का मेरा मन भी ज्यादा होता है।
* स्वच्छता अभियान से हिमाचल में ज्यादा पर्यटक आएंगे। 
* हिमाचल प्रदेश में जमानती सरकार चल रही है। 
* यहां के पूर्व मुख्‍यमंत्री का पूरा परिवार जमानत पर है। कब तक जमानती सरकार को झेलोगे।
* हमारा देश गरीब नहीं था, भ्रष्टाचार ने पूरे देश को खोखला कर दिया। 
* एम्स का अस्पताल खुलने से पूरे हिमाचल का फायदा।
* स्टील प्लांट की वजह से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा।  
* हमारी सरकार लटके पड़े प्रोजेक्ट की फाइल निकाल रही है।
* हिमाचल के बिलासपुर में प्रधानमंत्री ने एम्स की आधारशिला रखी। 
* स्टील प्लांट और आईआईआईटी का भी शिलान्यास किया। 
* हिमाचल की धरती देश के लिए बलिदान देने वालों की धरती। 
* मंच पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार एवं केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्‍ढा भी मौजूद।
* हिमाचल की 68 सीटों पर इस वर्ष के अंत में चुनाव होने वाले हैं। बहुमत के लिए कम से कम 35 सीटों की जरूरत है। 
* हिमाचल में अभी कांग्रेस की सरकार और वीरभद्रसिंह मुख्‍यमंत्री हैं। 
 
ये भी पढ़ें
शर्मनाक, चीखों के बीच अश्लील हरकत...