शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi in children
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (14:06 IST)

मैं किसी फैशन डिजाइनर को नहीं जानता : मोदी

मैं किसी फैशन डिजाइनर को नहीं जानता : मोदी - Narendra Modi in children
नई दिल्ली। अपने आधी आस्तीन वाले कुर्ते, जवाहर जैकेट पहनने के लिए मशहूर प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने आज कहा कि उनका न तो कोई फैशन डिजाइनर है और न ही वे किसी फैशन डिजाइनर को जानते हैं।
 
शिक्षक दिवस से एक दिन पहले स्कूली बच्चों से बातचीत के दौरान एक बच्ची ने उनसे कहा कि आप अच्छे कपड़े पहनते हैं, आपका फैशन डिजाइनर कौन है। इस पर प्रधानमंत्री ने हंसते हुए कहा, 'न मेरा कोई फैशन डिजाइनर है और न मैं किसी फैशन डिजाइनर को जानता हूं। कई लोग इस बारे में बात करते हैं, हर का जवाब देना ठीक नहीं है।'
 
‘मोदी कुर्ता’ के नाम से काफी मशहूर हो चुके अपने आधी बांह के कुर्ते के बारे में उन्होंने खुलासा किया कि मौसम, सुविधा और सरलता के हिसाब से उन्होंने खुद ही कुर्ते की आधी बांह काट ली थी।
 
उन्होंने कहा कि मेरे पास प्रारंभिक दिनों में एक छोटा सा बैग होता था। गुजरात का मौसम ऐसा है कि ज्यादा सर्दी नहीं होती तो मैं कुर्ता पायजामा ही पहनता था। खुद ही कपड़े धोता था। एक दिन कुर्ते की लम्बी बांह को काट लिया। तब से यह चल रहा है। ऐसा मैंने अपनी सुविधा और सरलता के हिसाब से किया।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि बचपन से एक आदत थी, अच्छे ढंग से रहने की। इसलिए लोटा में गर्म कोयला रख देता था और उसी से कपड़े प्रेस करता था। 'लेकिन मेरा कोई फैशन डिजाइनर नहीं है।' उन्होंने कहा कि लेकिन मेरा मानना है कि अवसर के हिसाब से कपड़े पहनने का प्रयास करना चाहिए। यह व्यावहारिकता की बात है।
 
प्रधानमंत्री बनने के बाद एक अवसर पर बारीक अक्षरों में अपना नाम लिखा सूट पहनने को लेकर मोदी काफी चर्चा में रहे और इसे लेकर उनकी आलोचना भी हुई। बाद में उन्होंने यह सूट नीलाम कर दिया। (भाषा)