शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, aap
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 12 अक्टूबर 2015 (23:02 IST)

खतरनाक है प्रधानमंत्री की चुप्पी : आप

खतरनाक है प्रधानमंत्री की चुप्पी : आप - Narendra Modi, aap
नई दिल्ली। कई प्रमुख लेखकों द्वारा साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने पर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ को आम आदमी पार्टी ने सोमवार को ‘खतरनाक’ करार दिया। पार्टी ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा सुधीर कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोतने की निंदा करते हुए कहा कि यह भारत की छवि को धूमिल करता है।
वरिष्ठ आप नेता कुमार विश्वास ने उम्मीद जताई कि कला और संस्कृति की दुनिया इस 'चुनौतीपूर्ण वक्त' पर विजय हासिल करेगी और पहले की तरह मजबूत होगी जैसा कि इतिहास दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ‘एक के बाद एक लेखक अपना पुरस्कार लौटा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने पूरी तरह से चुप्पी अख्तियार की हुई है। 
 
हालांकि उनके पास अंकारा में विस्फोट, नवजोतसिंह सिद्धू की बीमारी या कुछ विदेशी क्रिकेटरों की असमय मौत पर टिप्पणी करने के लिए वक्त है। आप नेता ने कहा कि कुलकर्णी के चेहरे पर जो कालिख फेंकी गई दरअसल वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के चेहरे पर पोती गई है। 
 
यह दिखाता है कि वह प्रशासन को नियंत्रित करने की अपनी क्षमता खो बैठे हैं। आप वैचारिक तौर पर किसी का विरोध कर सकते हैं पर ऐसे कृत्य देश की छवि को धूमिल करते हैं। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने ओआरएफ के प्रमुख कुलकर्णी के चेहरे पर पेंट फेंका क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुार्शीद महमद कसूरी की पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम को रद्द करने से इनकार कर दिया था। राजनीतिक पार्टियों ने इसकी कड़ी आलोचना की। (भाषा)