शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. narendra modi
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 मई 2018 (15:27 IST)

मोदी बोले- चार करोड़ घरों को एक साल में मिलेगी बिजली

मोदी बोले- चार करोड़ घरों को एक साल में मिलेगी बिजली - narendra modi
लेह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि दशकों से बिजली से वंचित करीब चार करोड़ घरों को एक साल के भीतर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
 
 
मोदी ने कहा कि आजादी के 70 साल गुजर जाने के बाद भी 18,400 से अधिक गांव ऐसे हैं, जहां के घरों में बिजली का एक बल्ब भी दिखाई नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने प्रत्येक गांवों में बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक नीति बनाई है। हम देश में सभी गांवों में बिजली मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
 
उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर में 19 गांवों में लोगों ने कभी बिजली नहीं देखी है, लेकिन इन गांवों में भी एक वर्ष के अंदर बिजली उपलब्ध करा दी जाएगी।
 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख क्षेत्र में सौर उर्जा उत्पादन की प्रचुर संभावनाएं हैं। यह क्षेत्र देश में सबसे बड़ा सौर उर्जा उत्पादित कर सकता है।

उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में काम शुरू करेंगे। देश और राज्य के विभिन्न हिस्सों को सौर उर्जा का पारेषण जटिल भू-भाग होने के कारण एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराए हैं। (वार्ता)