शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. modi and yogi objectionable video post
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 मई 2018 (14:06 IST)

मोदी और योगी के बारे में आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट, एक गिरफ्तार

मोदी और योगी के बारे में आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट, एक गिरफ्तार - modi and yogi objectionable video post
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार को यहां गिरफ्तार कर लिया।
 
 
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर बने एक ग्रुप में एक वीडियो पोस्ट हुआ था जिसमें कुछ युवक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक बातें बोल रहे थे। सभी युवक रेलवे लाइन के किनारे खड़े थे। 
 
 
इस मामले में भाजपा नेता रितेश जायसवाल शुक्रवार रात कोतवाली थाने में वीडियो पोस्ट करने वाले खोराबार थाना क्षेत्र के तरकुलही गांव निवासी श्रवण यादव के खिलाफ तहरीर दी। 
 
 
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और लोक शांति भंग करने का मुकदमा दर्ज किया और मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस कर सुबह श्रवण यादव को गिरफतार कर लिया। उन्होंने बताया कि वीडियों में आपत्तिजनक बातें करने वाले अन्य युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
न्यायालय ने कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण के सीधे प्रसारण का दिया आदेश