शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :जयपुर , शनिवार, 21 मार्च 2015 (20:28 IST)

RSS ने हाईजैक किया मोदी का विकास एजेंडा!

RSS ने हाईजैक किया मोदी का विकास एजेंडा! - Narendra Modi
जयपुर। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधियों ने शनिवार को यहां आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ा था, वह पीछे छूट गया है।
उन्होंने आरएसएस एवं अन्य हिन्दू संगठनों पर आरोप लगाया कि वे मुस्लिमों पर अपना एजेंडा थोप रहे हें। बहरहाल, उन्होंने कहा कि बोर्ड के लिए प्रधानमंत्री से मिलने का अभी समय नहीं आया है।
 
बोर्ड सदस्य कमाल फारूकी ने कहा, प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात आज के एजेंडा का हिस्सा नहीं है। बोर्ड इस बारे में फैसला करेगा, लेकिन मुझे लगता है कि यह अभी उनसे मिलने का सही समय नहीं है। अभी उसकी कोई जरूरत नहीं है और जब जरूरत पैदा होगी अब उसके अनुरूप निर्णय करेंगे। 
 
उन्होंने कहा, हम इस बात को लेकर बेताब नहीं है कि बोर्ड की मोदी से बैठक होनी चाहिए और यह अभी कोई विवाद का मुद्दा भी नहीं है। फारूकी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री कुछ कहना चाहते हैं लेकिन उसे वे कह नहीं पा रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि अभी और हालात बिगड़ने दिए जाना चाहिए ताकि लोग आपस में चर्चा करें और चीख पडें कि क्या हमने इसलिए (आरएसएस का एजेंडा लागू करने के लिए) वोट दिया था। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, मोदी साहब जिस एजेंडे पर वोट लेकर आए थे, वो तो पीछे छूट गया। (भाषा)